News
MAYAPURI: अभिनेता राजेश कुमार इस बार कॉमेडी नहीं अध्यात्म की बाते करेंगे
अभिनेता राजेश कुमार को दर्शको ने साराभाई वर्सेस साराभाई , मिस्टर और मिसेज इलाहबाद वाले जैसे बहुत सारे शो में लोगो को हंसाते हुए देखा है| अब राजेश कुमार एक अलग अंदाज में ‘ॐ टीवी’ ऐप में दिखाई देंगे जिसमे वो इस बार कॉमेडी नहीं बल्कि सिख, समझ और अध्यात्म का पाठ पढ़ाएंगे| ‘ॐ टीवी’ भारत का पहला ऐसा डिजिटल चैनल है जो सभी उम्र के लोगो को भारत की ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक बातो से अवगत कराएगा जिससे लोगो को ‘ज्ञान भी मिलेगा और गर्व भी’ होगा|
बीते दिन इस ‘ॐ टीवी’ ऐप के संस्थापक और क्रियेटर नितिन राज शुक्ला और अभिनेता राजेश कुमार और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद के पोते अमित आज़ाद ने इस एप का विमोचन किया|
इस ‘ॐ टीवी’ ऐप के विमोचन के मौके पर अभिनेता राजेश कुमार जी का कहना है कि “मैं बचपन से ही महादेव भक्त रहा हूं और व्यक्तिगत रूप से मैंने उनकी दिव्य शक्ति का अनुभव भी किया है। जब मुझे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में ओम टीवी के लॉन्च का हिस्सा बनने के बारे में बताया गया, तो मेरे पास ना कहने का कोई कारण नहीं था। भारत के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग यानि महाकाल की आरती का साक्षी बनना बहुत ही दुर्लभ होता है । मैं ‘ॐ टीवी’ ऐप के निर्माता नितिन जय शुक्ला के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। वास्तव में, मैंने उनके ऐप के लिए कुछ एंकर लिंक की शूटिंग की है जहां दर्शक मेरा बहुत अलग पक्ष और रूप देख सकते हैं। इस ऐप के जरिये हम जहां रहते हैं, उस भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक विशेषताओं और विरासत के बारे में लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।”
‘ॐ टीवी’ ऐप को उद्देश्य है दर्शको को वेदों, पुराणों, उपनिषदों, गुरु ग्रंथ साहिब, सबद, कीर्तन , जातक कथाओं के ज्ञान के माध्यम से हर भारतीय अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व करने योग्य बन सके। आने वाले समय में ‘ॐ टीवी’ क्विज़ (प्रश्नावली) कार्यक्रमों का संचालन करेगा और विभिन्न शिक्षार्थियों के लिए युगों पुराने योग, पुराणों और जातक कथाओं की एनिमेटेड कहानियो के साथ साथ श्रद्धेय वेद, गुरु ग्रंथ साहिब से ज्ञान के मोती निकाल कर प्रस्तुत करने का प्रयास करेगा है। ‘ॐ टीवी’ लोगों के विवेक को जगाने के लिए किये जा रहे अपने सचेत प्रयास पर गर्व करता हैऔर उम्मीद करता है कि दर्शकों में‘ज्ञान भी, गर्व भी’की सोच भी पैदा हो।
इस पर ‘ॐ टीवी’ टीवी के के संस्थापक और क्रियेटर नितिन जय शुक्ला का कहना है कि ‘मेरे मित्र और अभिनेता राजेश कुमार का धन्यवाद करना चाहूंगा की उन्होंने ‘ॐ टीवी’ ऐप शो के लिए कुछ एंकर शूटिंग किये और इस चैनल का विमोचन किया | अपने महान दादा चंद्रशेखर आज़ाद जी के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करने के लिए और इस कार्यक्रम में आने के लिए श्री अमित आजाद को धन्यवाद देते हैं। मुझे उम्मीद है दर्शक ‘ॐ टीवी’ से जरूर जुड़ेंगे क्योकि इस चैनल के माध्यम से अपने नारे ‘ज्ञान भी, गर्व भी’ के सही अर्थ यानि हम दर्शको को अपनी समृद्ध विरासत का ज्ञान देंगे जिससे उन्हें गर्व होगा
https://mayapuri.com/rajesh-kumar-will-do-religious-talk-instead-of-comedy/